नहरों की खुदाई में लापरवाही और भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
अमेठी। तहसील अमेठी क्षेत्र के किसानों ने सिंचाई व्यवस्था में हो रही अनियमितताओं को लेकर नाराजगी जताई है। किसानों का कहना है कि चतुर्भुज माइनर की खुदाई के नाम पर पिछले वर्ष की धान की फसल तक बर्बाद कर दी गई, लेकिन नहर की तकनीकी मरम्मत पूरी न होने के कारण आज तक उसमें पानी नहीं छोड़ा गया।
किसानों ने बताया कि इस संबंध में कई बार किसान दिवस और तहसील स्तर पर शिकायतें दर्ज कराई गई, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि खुदाई कार्यों में भ्रष्टाचार गहराई तक फैला हुआ है और जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई से बचते आ रहे हैं। इसी तरह भैरोपुर क्षेत्र में भी राजवाड़ा नहर की खुदाई के नाम पर केवल दिखावा किया गया है। वहां भी मिट्टी की निकासी तो कर दी गई, लेकिन पानी की आपूर्ति किसानों की टेक तक नहीं पहुंच पाई।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर भ्रष्टाचार में लिप्त जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आगामी रबी सीजन में किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके।
