Amethi UP : माता कालिकन धाम मे दर्शन करके शुरू हुआ उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा का एक दिवसीय दौरा

 

अमेठी। बुधवार 29 अक्टूबर को अमेठी जिले के उत्तर प्रदेश में राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा का एक दिवसीय दौरा प्रस्तावित था। महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा प्रतापगढ़ के रास्ते लोहिया नगर होते हुए माता कालिकन धाम पहुंची।

कालिकन धाम में पहले से उपस्थित खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर आकांक्षा सिंह, सीडीपीओ रूपेश कुमार, गयाबक्स सरस्वती शिशु मंदिर भवसिंहपुर के प्रबंधक सदाशिव पाण्डेय व उनका परिवार और थाना संग्रामपुर के पुलिस बल ने उनका कालिकन धाम में स्वागत किया और उसके बाद आदि शक्ति मां कालिका जी की पूजा अर्चना कर तत्पश्चात प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सदाशिव पाण्डेय के निज आवास पर गई।

जहां पर सदाशिव पाण्डेय, शम्भू नाथ पाण्डेय, रामकृष्ण पाण्डेय, गुलाब पाण्डेय, रामेन्द्र नाथ पाण्डेय, गौरव पाण्डेय आदि ने फूल माला लेकर शिष्टाचार भेंट की,

इसी दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा से थाना संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा तारापुर के पूरे जरबन्धन की पीड़िता रामा वर्मा पत्नी राम केवल वर्मा ने उनसे मिलकर शिकायत की कि बीते 22 अक्टूबर दिन बुधवार को मेरे चचेरे ससुर छोटे लाल वर्मा के पुत्र पिंटू लाल व रिंकू वर्मा ने उनसे मारपीट की थी।

जिसपर थाना संग्रामपुर में लिखित तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाही नहीं की गई थी,

उन्होंने कहा कि इसी से क्षुब्ध होकर आज मैं उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा जी से मिलकर अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया, जिसपर उन्होंने कार्यवाही कराने का अश्वासन दिया।

थाना संग्रामपुर प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि बीते 22 अक्टूबर दिन बुधवार को महिला रामा देवी निवासी पूरे जरबन्धन मजरे तारापुर के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसकी जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts