Amethi UP : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर, जांच में जुटी पुलिस

 

मुसाफिरखाना/अमेठी। मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के मठा भुसुंडा गांव में बुधवार की शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, नीलम (32) पत्नी सुनील यादव बुधवार की शाम अपने कमरे में थी। घर के बाहर उसकी सास एक वर्षीय बच्ची के साथ मौजूद थीं। कुछ देर बाद जब नीलम कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

इसके बाद जब दरवाजा तोड़ा गया तो नीलम को अचेत अवस्था में पाया गया। घबराए परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुसाफिरखाना ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विवेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की,

ग्रामीणों के अनुसार, नीलम की शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी एक छोटी बच्ची है। अचानक हुई इस घटना से परिजन और गांव के लोग स्तब्ध हैं।

थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाही की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts