Balrampur UP: कोयलाबास आंख उपचार केंद्र पर निःशुल्क विशेष नेत्र शिविर 1 नवम्बर को

ब्यूरो रिपोर्ट आमिर खान बलरामपुर धारा लक्ष्य समाचार

बलरामपुर । इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र के कोयलाबास में नेपाल नेत्र ज्योति संघ, लमही आई हॉस्पिटल की शाखा द्वारा 1 नवम्बर 2025 को विशेष निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में भारत और नेपाल दोनों देशों के मरीज भाग लेंगे। आयोजन का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण नेत्र उपचार और जागरूकता प्रदान करना है।

शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप बसतोला नेतृत्व में किया जाएगा। उनके साथ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की एक अनुभवी टीम मरीजों की आंखों की जांच और उपचार करेगी। शिविर में आने वाले सभी मरीजों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया जाएगा तथा जरूरतमंद मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन बिना किसी शुल्क के किए जाएंगे।

शिविर में ऑपरेशन के अलावा मरीजों को मुफ़्त दवाइयाँ और चश्मे भी प्रदान किए जाएंगे। आयोजनकर्ताओं के अनुसार, शिविर का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को नेत्र रोगों से मुक्ति दिलाना है, ताकि वे समय पर उपचार प्राप्त कर सकें और अंधत्व से बचाव हो सके।

नेत्र ज्योति संघ द्वारा समय-समय पर इस तरह के शिविर आयोजित किए जाते हैं ताकि जरूरतमंद मरीजों को बिना किसी आर्थिक बोझ के आधुनिक नेत्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। शिविर में आधुनिक उपकरणों की मदद से जांच की जाएगी और सभी मरीजों को आगे की देखभाल के लिए आवश्यक परामर्श भी दिया जाएगा।

आयोजन समिति के अनुसार, शिविर में नेपाल और भारत के कई चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इस पहल से दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य सहयोग और सौहार्द को भी बल मिलेगा।

अधिक जानकारी के लिए मरीज कोयलाबास नेत्र चिकित्सा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। समिति ने अधिक से अधिक लोगों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts