*अमेठी में डॉ. वीरेंद्र विश्वकर्मा ने की लोगों से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील*
अमेठी।
लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) रविवार, 9 नवंबर 2025 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में “सामाजिक न्याय एवं अधिकार महासम्मेलन” का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा।
इस महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, महंगाई और बेरोजगारी जैसे जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करना है। साथ ही, पार्टी सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में अपने विचारों को जनता के सामने रखेगी।
महासम्मेलन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इसी क्रम में अमेठी जनपद के ठेंगहा हनुमान मंदिर में आयोजित एक सभा में डॉ. वीरेंद्र विश्वकर्मा ने लोगों से अपील की कि वे लखनऊ में होने वाले इस ऐतिहासिक महासम्मेलन में भारी संख्या में शामिल हों।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक परिवर्तन और अधिकारों की आवाज़ को सशक्त करेगा। डॉ. विश्वकर्मा ने विश्वास जताया कि इस महासम्मेलन में लगभग 10 लाख से अधिक लोगों की उपस्थिति रहेगी।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने डॉ. विश्वकर्मा का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में लालजी मिश्र, मगन सोनी, घनश्याम सोनी, चुन्नू मिश्रा, राजेश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
