संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकास खण्ड संग्रामपुर क्षेत्र के गोरखापुर सहकारी समिति केंद्र पर गुरुवार को डीएपी खाद का वितरण शुरू होते ही बड़ी संख्या में किसान खाद लेने पहुँच गए। डीएपी वितरण की जानकारी मिलते ही मधुपुर खदरी, बड़गांव, सरैया कनू, गोरखापुर, पुन्नपुर सहित कई ग्रामसभाओं के किसान सुबह से ही केंद्र पर लाइन में लग गए।
हालांकि सुबह से जारी रिमझिम बारिश के कारण किसान पंक्तिबद्ध नहीं हो पाए, जिससे वितरण व्यवस्था कुछ देर बाधित रही।
किसानों का कहना है कि दो दिनों से हो रही बारिश के कारण धान की फसल पकने के बाद खेतों में ही अंकुरित हो रही है, जिससे उत्पादन पर बुरा असर पड़ा है। अब वे समय से गेहूं की बुवाई करने के उद्देश्य से डीएपी लेने पहुंचे हैं।
किसानों ने बताया कि आवश्यकता की तुलना में खाद की आपूर्ति बेहद कम आई है, जिससे निराशा बढ़ी है। कुछ किसानों ने सरकार की आपूर्ति व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि “वर्ष में डीएपी की जरूरत सिर्फ दो बार पड़ती है—धान की रोपाई और गेहूं की बुवाई में—लेकिन इस बार भी किसान परेशान हैं।”
गोरखापुर केंद्र प्रभारी निर्भय सिंह ने बताया कि “केंद्र पर कुल 300 बोरी डीएपी खाद प्राप्त हुई थी, जिसे नियम अनुसार किसानों को वितरित कर दिया गया है। बाकी किसानों को केंद्र पर खाद उपलब्ध होने पर जानकारी दी जाएगी।
