संग्रामपुर/अमेठी। विकास खण्ड संग्रामपुर क्षेत्र के वनवीरपुर ग्राम सभा में साफ-सफाई करने के बाद सफाई कर्मचारियों के द्वारा गांव के मार्गों के किनारे नालियों से कचरा निकाल कर रख दिया गया है।
बारिश के मौसम में नालियों के किनारे रखा गया कचरा फैल जाने से, लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण प्रवीण यादव, अमन पाण्डेय, मोनू यादव, आशीष शुक्ला, जमुना यादव, कमलेश कश्यप ने बताया कि सफाई कर्मचारियों के द्वारा मनमानी तरीके से कार्य करने एवं कचरे को बाहर ही छोड़ देने के कारण मार्ग पर चलना दूभर हो गया है। और इसके कारण गांव में बिमारीयां फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।
जिससे ग्रामीणों मे भारी आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने इसे जल्द से जल्द हटवाने की मांग की है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
