धारा लक्ष्य समाचार पत्र
कलाकारों का महासंगम रहा सफल
गौरीगंज/अमेठी। अमेठी की कला और संस्कृति को नई दिशा देते हुए रविवार को गौरीगंज स्थित अशोक स्तम्भ (राजगढ़, मुसाफिरखाना रोड) पर आयोजित ‘विशाल इवेंट- कलाकारों का महासंगम’ बड़ी सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अमेठी सहित आसपास के क्षेत्रों के कलाकारों ने मंच पर अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी और दर्शकों ने तालियों की गूंज से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।
इवेंट में अवधी गायक सचिन यादव और लोकगायक संदीप सम्राट की प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम में अलग ही रंग भर दिया। वहीं गंगा एलजी ने अपने हास्य, गायन और संवाद शैली से दर्शकों को हंसते-हंसते लोटपोट कर दिया।
कार्यक्रम में गायन, नृत्य, बिरहा, हास्य और अन्य विधाओं के कलाकारों ने भाग लिया, जिससे यह प्रमाणित हो गया कि अमेठी प्रतिभाओं की असली खान है और यहां कला को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह मौजूद है।
इस अवसर पर शिवलाल यादव, संतोष यादव, महेंद्र यादव, मुकेश सिंह, दीपक सिंह, एमएलसी सदाशिव यादव, भूपेंद्र शुक्ला सहित कई सामाजिक व्यक्तित्व मौजूद रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति से कलाकारों का मनोबल और भी बढ़ा।
आयोजकों ने सभी अतिथियों, कलाकारों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया, और कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से अमेठी की उभरती प्रतिभाओं को मंच मिलता रहेगा।
