Lucknow UP: बृज की रसोई-भूख के विरुद्ध सेवा का संविधान लिखती मानवता: विपिन शर्मा

मानवता का संदेश बाँटती बृज की रसोई: जरूरतमंदों के चेहरों पर खिला सुकून का सवेरा

बृज की रसोई-करुणा और कर्तव्य से गूँजा मानवता का संदेश: दीपक भुटियानी

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

लखनऊ (उ.प्र.), 2 नवम्बर 2025। जहाँ सेवा होती है, वहीं सच्ची पूजा होती है इसी भावना को साकार करते हुए इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (रजि.) द्वारा संचालित बृज की रसोई के अंतर्गत आज आशियाना, लखनऊ के चिन्हित स्थानों पर निःशुल्क भोजन वितरण सेवा का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 1450 लोगों को भोजन परोसा गया।

संजय श्रीवास्तव ने बताया कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा नीम करौली जी को भोजन का भोग व पुष्प अर्पित कर श्री गणेशाय नमः के उद्घोष के साथ किया गया।

वहीं दीपक भुटियानी ने कहा इस अवसर पर बच्चों, वृद्धजनों और जरूरतमंद परिवारों को पूर्णतः पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन परोसा गया। भोजन में सादगी, स्नेह और सेवा का अद्भुत संगम दिखाई दिया।

संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा ने कहा कि किसी भूखे को अन्न देना केवल सेवा नहीं, बल्कि मानवता की सबसे सुंदर आराधना है। उन्होंने बताया कि संस्था का एकमात्र उद्देश्य प्राणी मात्र सेवा है, और यह कार्य किसी धार्मिक या भौतिक लाभ हेतु नहीं, बल्कि निःस्वार्थ भावना से किया जाता है।

आशीष श्रीवास्तव ने बताया भोजन वितरण के दौरान स्वयंसेवकों ने बड़ों का आशीर्वाद और बच्चों की मुस्कुराहट को अपनी सबसे बड़ी सफलता बताया। सेवा में भाग लेने वाले सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे प्रत्येक सप्ताह इस कार्य को और अधिक विस्तार देंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए।

देवांश रस्तोगी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपनी क्षमता अनुसार सहयोग करें, क्योंकि मानवता का सम्मान और छोटी सी मदद किसी का जीवन बदल सकती है। गौरतलब है कि इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी को किए गए दान पर आयकर अधिनियम की धारा 80जी के अंतर्गत कर छूट भी प्राप्त है।

हीरा सिंह ने बताया कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है का संदेश लेकर भोजन वितरण कार्य साईं मंदिर आशियाना से शुरू होकर सेक्टर–एम रिक्शा कॉलोनी, रतन खंड पार्क, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के निकट झुग्गी-झोपड़ियाँ, निर्माणाधीन भवनों में कार्यरत श्रमिकों के अस्थायी निवास, नगर निगम जोन-8 की मलिन बस्तियाँ तथा रतनखंड पानी टंकी क्षेत्र सहित कई स्थानों पर संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में देवांश रस्तोगी, संजय श्रीवास्तव, दीपक भुटियानी, आशीष श्रीवास्तव, दिनेश पाण्डेय, हीरा सिंह, नवल सिंह सहित अनेक समाजसेवियों ने सक्रिय योगदान दिया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के सभी पदाधिकारियों, सेवा सहयोगियों एवं क्षेत्रीय नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना और वसुधैव कुटुम्बकम् के उद्घोष के साथ हुआ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts