Sitapur UP: रात के सन्नाटे में डीएम का ‘ऑपरेशन क्लीन’ *लहरपुर CHC में मचा हड़कंप* अधीक्षक समेत सभी डॉक्टर नदारद, वेतन कटा

सीतापुर संवाददाता शफीक अहमद की रिपोर्ट

सीतापुर। ज़िले में स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए जिलाधिकारी (DM) ने देर रात लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का औचक निरीक्षण किया, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। डीएम की इस सख़्ती ने ज़िले में व्याप्त लापरवाही की पोल खोल कर रख दी है।

निरीक्षण के दौरान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सहित सभी डॉक्टर और कई अन्य कर्मचारी अपनी ड्यूटी से नदारद मिले। अस्पताल परिसर में मरीज़ भगवान भरोसे थे और चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ था। जिलाधिकारी ने मौके पर ही उपस्थिति रजिस्टर अपने कब्ज़े में लिया। रजिस्टर की जाँच में सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के नाम सामने आ गए, जिस पर डीएम ने सख़्त कार्रवाई करते हुए सभी अनुपस्थित डॉक्टरों और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है।

डीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने अस्पताल के वार्डों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं में कई गंभीर कमियाँ पाई गईं, जिन्हें लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

*जिलाधिकारी की इस औचक कार्रवाई और सतर्कता की ज़िले भर में सराहना हो रही है। लोगों का मानना है कि यदि इसी तरह अन्य विभागों में भी औचक निरीक्षण किए जाएं, तो निश्चित रूप से सरकारी व्यवस्थाओं में सुधार आएगा।* जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अब सभी विभागों के कामकाज पर उनकी पैनी नज़र रहेगी, ताकि जनता को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें। इस कार्रवाई के बाद ज़िले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और लापरवाह कर्मचारियों में डर का माहौल है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts