धारा लक्ष्य समाचार पत्र
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकास खंड संग्रामपुर मुख्यालय के नव निर्मित किसान कल्याण केंद्र संग्रामपुर का जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश यादव के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान किसानों के खाद, बीज की समस्याओं की सुनवाई भी की गई। इस दौरान संग्रामपुर के कुछ किसान अपनी फरियाद लेकर आए जिसे जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश यादव ने सुनी और फोन के माध्यम से उनका समाधान भी कराया।
कुछ किसानों का गेहूं बीज उठाव में ऑनलाइन प्रक्रिया के कारण अन्य विकास खंडों में नाम दर्ज हों गया है। इस समस्या के निदान के लिए सहायता विकास अधिकारी संग्रामपुर कृषि चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को किसानों की खतौनी और आधार कार्ड जमा करा जल्द नाम ठीक कराकर लाभ पहुंचाने के लिए आदेशित किया।
इसके बाद कृषि किसान सेवा केंद्र संग्रामपुर में डीएपी न आने को लेकर उन्होंने बताया कि यह केंद्र इफ्को के तहत है जिसे डीएपी खाद दी गई है, लेकिन इस केंद्र का प्रभारी डीएपी खाद का उठान नहीं कर रहा है।
समस्या को लेकर पहुंचे किसान राधेश्याम सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि पिछले वर्ष आसानी से बीज और खाद मिल जाती थी, लेकिन इस वर्ष ऐसा नहीं हो रहा इस बार हमे गेहूं का बीज नहीं मिल रहा है।
राजकीय बीज भण्डार पर तैनात कृषि अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि संग्रामपुर राजकीय बीज भण्डार केंद्र पर बीज नहीं मिलेगा। आपका ब्लाक विकास खंड गौरीगंज प्रदर्शित कर रहा है। इस समस्या के निदान के लिए फोन के माध्यम से डीईओ ने सम्बंधित अधिकारी को समस्या समाधान के लिए आदेशित किया। इसी आधार पर लाभ से वंचित हो रहे दर्जनों किसानों की समस्याओं का समाधान हो रहा है।
नव निर्माण किसान कल्याण भवन पर उन्होंने बताया की भवन पूरा हो गया है जल्द ही मुख्यमंत्री जी के द्वारा भवन का उद्घाटन करके क्षेत्र के किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। उनके इस निरीक्षण के दौरान दर्जनों किसान मौजूद रहे।
