धारा लक्ष्य समाचार रिपोर्ट कुलदीप शर्मा (के.के.)
हैदरगढ़ बाराबंकी । उपजिला अधिकारी के अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 69 शिकायत पत्र विभिन्न विभागों से प्राप्त हुए जिसमें राजस्व विभाग से संबंधित चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग से 35 पुलिस विभाग से 10 विकास विभाग 6 खाद एवं रसद विभाग 11 विद्युत विभाग एक अन्य सात शिकायती पत्र प्राप्त हुए हैं।
उप जिलाधिकारी ने चार शिकायती पत्रों का निस्तारण करते हुए विभाग के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी इसलिए सभी विभाग के जिम्मेदार समयबद्ध तरीके से सभी शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करें।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट खंड विकास अधिकारी हैदरगढ़, खंड विकास अधिकारी त्रिवेदीगंज प्रियंका सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी समीर कुमार सिंह तहसीलदार के अलावा अन्य लगभग सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
