Amethi UP: राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

पत्रकारों की सुरक्षा, अधिकारों और जिम्मेदारियों पर हुई विस्तृत चर्चा

शुकुल बाजार/अमेठी। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर क्रांतिकारी पत्रकार परिषद द्वारा रविवार को एक विशेष मासिक बैठक शुकुल बाजार ब्लॉक के अमेरिकन स्कूल शाहाबाद पूरे गय्यन सौना मे आयोजित की गई। यह बैठक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल दुबे ‘आजाद’ के निर्देशानुसार आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आदित्य बरनवाल ने की।

बैठक की शुरुआत प्रेस दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए हुई। जिला अध्यक्ष आदित्य बरनवाल ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस पत्रकारिता की स्वतंत्रता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है।

इसी दौरान क्रांतिकारी पत्रकारपरिषद परिषद के जिला महासचिव अखिलेश शुक्ला ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि “पत्रकार समाज का आईना होते हैं। उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वतंत्र कार्य परिस्थितियां लोकतंत्र की मजबूती के लिए अनिवार्य हैं। परिषद सभी पत्रकार साथियों के हित और संरक्षण के लिए सदैव अग्रसर रहेगी।” उनके इस वक्तव्य का उपस्थित सदस्यों ने समर्थन किया।

बैठक में संगठन से जुड़े पदाधिकारियों और सदस्यों ने पत्रकारों पर बढ़ते दबाव, फील्ड रिपोर्टिंग से जुड़ी चुनौतियों और डिजिटल युग में जिम्मेदार मीडिया की भूमिका पर व्यापक चर्चा की। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।

सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में पत्रकार सुरक्षा और अधिकारों के लिए जिला एवं राज्य स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। बैठक के अंत में यह संकल्प लिया गया कि क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों की गरिमा बनाए रखने के लिए दृढ़ता से कार्य करती रहेगी।

इस अवसर पर क्रांतिकारी पत्रकार मोहम्मद आसिफ एडम, रामधनी शुक्ला, अदनान चौधरी, राम प्रकाश यादव,राम प्रताप तिवारी, प्रदीप मिश्रा, सूरज तिवारी, एसबी सिंह, अमर बहादुर सुनील कुमार खुर्शीद अहमद मोहम्मद शोएब आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts