Sitapur Uttar Pradesh: सीतापुर: पुराने शहर में SIR फॉर्म प्रक्रिया के लिए लगे विशेष कैंप, सुबह से उमड़ी भारी भीड़

जनप्रतिनिधियों और BLO टीम ने किया दस्तावेज़ मिलान, लोगों को दी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी

 

धारा लक्ष्य समाचार 

सीतापुर से शफीक अहमद की रिपोर्ट

सीतापुर। पुराने शहर क्षेत्र में रविवार को मतदाता सूची सुधार के लिए SIR फॉर्म प्रक्रिया को तेज़ी देने हेतु विभिन्न मोहल्लों और गलियों में विशेष कैंप आयोजित किए गए। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग अपने दस्तावेज़ों की जाँच, फॉर्म भरने और सत्यापन करवाने के लिए पहुँचते रहे। BLO और सहायक कर्मियों ने मौके पर ही दस्तावेज़ मिलान, पुराने वोटर कार्ड की जाँच और त्रुटियों के सुधार की प्रक्रिया को सुचारु रूप से आगे बढ़ाया।

महफ़िल गेस्ट हाउस में लगे प्रमुख कैंप में काजियारा वार्ड के सभासद रिज़वान खान, तरीनपुर शहर के सभासद नितिन सिंह, पूर्व सभासद शमीम बेग सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उन्होंने वार्डवार मतदाता सूची का निरीक्षण कर लोगों को उनके नाम सूची में दर्ज न होने की स्थिति में आवश्यक दस्तावेज़ और आगे की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जनप्रतिनिधियों और BLO टीम द्वारा फॉर्म भरने, दस्तावेज़ सत्यापन और क्रमवार लाइन व्यवस्था को सहज और व्यवस्थित बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया गया।

अधिकारियों व आयोजकों ने लोगों को SIR फॉर्म भरने की सही विधि, अनिवार्य दस्तावेज़ और जमा करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि इस प्रकार के कैंपों से मतदाता सूची में सुधार करने में आसानी होती है और समय की बचत भी होती है। उन्होंने इसे एक सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि इससे आगामी चुनावी एवं प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और शुद्धता सुनिश्चित होगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts