Amethi UP: खेत में मिलीं मानव हड्डियां और बाल : लापता किशोरी के परिजनों की बढ़ी बेचैनी, डीएनए रिपोर्ट का इंतजार

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

फुरसतगंज/अमेठी। जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पूर्वी राजा गांव मजरे निगोहां में धान के खेत की मेड़ पर मानव हड्डियां और बाल मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हड्डियों के पास मिले लंबे बाल, चप्पल और कपड़ों को देखकर गांव की सुशीला पत्नी फूलचंद रैदास, ने आशंका जताई है कि ये अवशेष उनकी 16 वर्षीय लापता बेटी महिमा के हो सकते हैं? उन्होंने ही सबसे पहले अवशेषों को देखने पर पुलिस को इसकी सूचना दी थी। महिमा 8 अक्टूबर से लापता है। मेले से लौटने पर परिजनों को महिमा घर पर नहीं मिली थी। दो दिन की तलाश के बाद सुशीला ने 10 अक्टूबर को थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। डेढ़ महीने बीतने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया था।

प्रभारी निरीक्षक नंद हौशिला यादव ने बताया कि खेत से बरामद हड्डियों की पहचान के लिए पोस्टमॉर्टम और डीएनए जांच कराई जा रही है। सुशीला द्वारा अवशेषों को अपनी बेटी का मानने के कारण जांच को और गंभीरता से आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, डीएनए रिपोर्ट आज आएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। गांव में दहशत का माहौल है और परिवारजन परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts