धारा लक्ष्य समाचार पत्र
सही मतदाता छूटे नही और गलत जुड़े नही, इसी को लेकर लगाया गया विशेष कैंप
संग्रामपुर/अमेठी। विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (S.I.R.) अभियान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। आज बूथ संख्या 189 बेलखरी पर मंडल अध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में सरकारी BLO, बूथ प्रवासी, बूथ अध्यक्ष शंभूनाथ पांडेय एवं BLA-2 के साथ मतदाता फार्म भरने हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया।
मीडिया से बातचीत करते हुए मंडल अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि एक संदेश प्रसारित होते ही बड़ी संख्या में लोग फॉर्म भरवाने के लिए कैंप में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम के साथ पूरे मंडल में बूथवार जाकर सरकार की मंशानुसार एक शुद्ध मतदाता सूची तैयार कराने में सफलता अवश्य मिलेगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि अभियान को गंभीरता से लेते हुए “सही मतदाता छूटे नहीं, गलत जुड़े नहीं” के मूल मंत्र पर कार्य करें तथा एक मजबूत लोकतंत्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करें।
