धारा लक्ष्य समाचार पत्र
भेटुआ/अमेठी। जिले के भेंटुआ ब्लॉक के मई गांव में जिला पंचायत सदस्य सूबेदार यादव के द्वारा खड़ंजे का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यह कार्य राजेश के घर से सागर के घर की ओर प्रगति पर है।
इस मार्ग के बनने से स्थानीय निवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। यह खड़ंजा गांव के भीतर आवागमन को सुगम बनाएगा। इस मार्ग से आने जाने भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 34 सूबेदार यादव ने बताया कि क्षेत्र का विकास कार्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उनके कार्यकाल में अन्य कई रास्तों का निर्माण कार्य भी कराया गया है। जैसे कि अभी हाल में ही अमेयमाफी से मई तक जाने वाला जो कई बरसों से खराब हो गया था, उसका निर्माण मंडी परिषद के द्वारा बनवाया गया।
ग्रामीण रोहित यादव, राकेश यादव ने कहा कि अब मार्ग बन जाने से बुढ़े, बच्चो को आवागमन मे सुलभता होगी, आपातकालीन सेवाएं, एम्बुलेंस और कारें व अन्य वाहन आ जा सकेंगे। बारीश होने पर गाँव के बाहर जाने के लिए तकलीफे होती थी अब निर्माण हो जाने से ये समस्या समाप्त हो जाएगी।
समस्त गांव वालों ने सूबेदार यादव के प्रति आभार प्रकट किया है।
सूबेदार यादव ने कहा कि अभी क्षेत्र में काफी समस्याएं है जिनका निस्तारण शीघ्र कराने का प्रयास किया जायेगा।
