Barabanki Uttar Pradesh: अवर अभियंता मनोज कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एकता पब्लिक स्कूल सुबेहा में एक कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

हैदरगढ़ बाराबंकी । बिजली राहत योजना का प्रचार प्रसार लगातार जारी है इसी क्रम में लिए शनिवार को 33/11 विद्युत उपकेंद्र सुबेहा के अवर अभियंता मनोज कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एकता पब्लिक स्कूल सुबेहा में एक कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । इसके बाद सुबेहा क्षेत्र कमेला चौराहे पर रैली निकाली गई ।

इस अवसर पर अवर अभियंता मनोज जायसवाल ने कर्मचारियों के साथ हाथ में बैनर लेकर चौराहे तथा गांव का भ्रमण कर उपभोक्ताओं को योजना के बारे में जानकारी देकर प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरुक किया तथा बकाया बिल जमा करने की अपील की ।अवर अभियंता मनोज कुमार जायसवाल ने बताया की जो गरीब व्यक्ति पारिवारिक स्थित टीक न होने की वजह से अभी तक किन्हीं कारणों से अपना बकाया बिल नहीं जमा कर पाए हैं।

सरकार ने उनके लिए बिजली बिल राहत योजना के तहत बड़ी सहूलियत प्रदान की है।1 दिसंबर से योजना शुरू हो रही है जो की 3 महीने तक चलेगी । इस योजना के तहत मूलधन का 25 प्रतिशत ब्याज यानी 100 प्रतिशत पूरी तरह माफ रहेगा ।सबसे पहले आने वाले लोगों को सर्वाधिक लाभ मिलेगा ।

द्वितीय चरण व तृतीय चरण में क्रमशः कम होता रहेगा ।उन्होंने बताया इसके अलावा बकाया बिल जमा करने के लिए एकमुश्त के साथ मासिक किस्त 500 व 750 रुपए मासिक किस्त में जमा कर सकेंगे ।यह योजना 2 किलो वाट घरेलू कनेक्शन तथा 1 किलोवाट कमर्शियल उपभोक्ता के लिए है ।

बिजली चोरी प्रकरण में छूट प्रदान की जाएगी । इस सुनहरे मौके को हाथ से न जाने दें और इस योजना का लाभ उठाएं। इस मौके अवर अभियंता मनोज जायसवाल, टीजी 2 रामनरेश , टीजी 2 उत्तम, टीजी 2 आशीष कुमार एवं समस्त लाइन स्टाफ , मीटर रीडर मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts