Amethi UP : अमेठी में मतदाता सूची पुनरीक्षण की तेज़ रफ्तार, एसडीएम आशीष सिंह की निगरानी में कार्य

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

अमेठी। जनपद के अमेठी तहसील परिसर में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण (SIR) अभियान सोमवार को देर रात तक तेज़ी से संचालित किया गया। अभियान में बीएलओ तथा शिक्षकों ने संयुक्त रूप से सक्रिय भूमिका निभाते हुए सभी कार्यों को गंभीरता से पूर्ण करने का प्रयास जारी रखा। उपजिलाधिकारी आशीष सिंह की निगरानी में पूरी टीम निर्धारित समय में कार्य को पूर्ण करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।

मतदाता सूची अद्यतन के दौरान कुछ मतदाताओं के नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर एवं जन्मतिथि संशोधित करने की प्रक्रिया भी तेज़ी से की जा रही है, ताकि भविष्य में किसी को कोई समस्या न हो। विभागीय कर्मचारी पूरी सावधानी और नियमों के पालन के साथ कार्य पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शिक्षकों और बीएलओ ने मतदान केंद्रवार प्राप्त फॉर्मों की जाँच, सत्यापन और वर्गीकरण का कार्य लगातार किया। अधिकारियों के निर्देशानुसार टीमें देर रात तक तहसील परिसर में तैनात रहीं और सभी भरे हुए फॉर्मों को छांटकर सुपरवाइजर को सौंपती रहीं।

अभियान में शामिल शिक्षकों ने कहा कि मतदाता सूची को सटीक और अद्यतन बनाए रखना लोकतंत्र के लिए अत्यंत आवश्यक है, इसलिए सभी कर्मचारी समय सीमा के भीतर कार्य सम्पन्न करने के लिए पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं।
बीएलओ ने पात्र मतदाताओं से अपील की कि जिनका नाम सूची में शामिल नहीं है या जिन्हें संशोधन कराना है, वे निर्धारित तिथि से पहले आवश्यक फॉर्म अवश्य जमा करें।

अमेठी तहसील प्रशासन ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को सुचारु व पारदर्शी ढंग से पूर्ण कराना प्राथमिकता है, ताकि आगामी चुनाव में कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts