भाजपा नेता के वेयर हाउस से 53 लाख रुपए का सरकारी चना गायब, पुलिस का बड़ा एक्शन

उज्जैन: कांग्रेसी नेता के वेयर हाउस से करोड़ों रुपए के सरकारी गेहूं की हेराफेरी की घटना के बाद अब भाजपा नेता के वेयर हाउस से लाखों रुपए के सरकारी चना गायब होने का मामला सामने आया है। मामले में वेयर हाउस के अधिकारी की शिकायत पर बुधवार को घट्टिया थाना पुलिस ने संचालक सहित दो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

दरअसल, घट्टिया क्षेत्र के ग्राम मालीखेड़ी में उमठ वेयर हाउस है। यह वेयर हाउस भाजपा के पूर्व जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष जसवंत सिंह उमठ के पुत्र व भाजपा नेता गजेंद्र सिंह उमठ का है। वेयर हाउस के क्षेत्रीय प्रबंधक बीएल चौहान ने बताया कि इस वेयर हाउस में शासन द्वारा वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया 1090 क्विंटल 14 किलो चना रखा हुआ था। यह चना 21460 बोरियों में था। इसकी वर्तमान बाजार कीमत करीब 53 लाख रुपए है।

पुलिस पहुंची तो खाली था वेयर हाउस
क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा गठित टीम जब इस वेयर हाउस में सत्यापन के लिए पहुंची तो हाउस पूरा खाली था। अधिकारियों ने आशंका व्यक्त की है कि सरकारी चने की ये हेराफेरी 17 मई 2018 से 6 जनवरी 2025 के बीच की गई है। मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक चौहान की शिकायत पर घट्टिया थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। उमठ वेयर हाउस के संचालक गजेंद्र सिंह उमठ, भगवान सिंह पटेल (वर्तमान में निलंबित, खिलचीपुर शाखा प्रबंधक) के खिलाफ धारा 316(2), 316(5), 318 (3) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

संपत्ति से नुकसान की होगी भरपाई
मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक चौहान ने बताया कि प्रकरण दर्ज करवाने के अलावा मामले में विस्तृत विस्तृत जांच भी की जा रही है। आरोपी की चल-अचल संपत्ति से शासन को हुए नुकसान की भरपाई यानी रिकवरी की जाएगी। विस्तृत जांच चल रही है, नुकसान की भरपाई होगी।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts