Saharnpur UP: जनसुनवाई में डीआईजी ने सुनी समस्याएँ, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

सहारनपुर।  शासन के निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह द्वारा परिक्षेत्र कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई के दौरान डीआईजी ने उपस्थित नागरिकों की शिकायतों एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

इस अवसर पर सिंह ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने प्रत्येक शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप से निस्तारित करने तथा शिकायतकर्ताओं को प्रगति की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में अन्य अधिकारी एवं शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts