Balrampur Uttar Pradesh: किसान सम्मान निधि योजना कृषि विभाग द्वारा गांव गांव अभियान हुआ शुरू

धारा लक्ष्य समाचार 

विनय कुमार 

बलरामपुर ब्यूरो चीफ तहसील क्षेत्र तुलसीपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेखुईनियां कलां में लगभग 55 किसानों का केवाईसी कराया गया। गांव में लंबे समय से योजना का लाभ न मिलने वाले किसानों का भी मौके पर पंजीकरण किया गया, जिससे उन्हें आगामी किस्त में लाभ मिल सकेगा।

इस संबंध में कृषि अधिकारी संतोष तिवारी ने बताया कि कई किसान तकनीकी कारणों से योजना के लाभ से वंचित थे। उन्हें चिन्हित कर केवाईसी एवं पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है, ताकि कोई भी पात्र किसान योजना से वंचित न रहे। इस समय गांव-गांव अभियान चलाया जा रहा है जिससे सभी किसानों को लाभ मिले।

इस दौरान विनोद यादव उर्फ राजू मास्टर, बृजेश कुमार पाण्डेय, कमलेश यादव, हीरालाल वर्मा तथा अर्जुन यादव मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts