Balrampur Uttar Pradesh: पचपेड़वा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 11वीं बार रक्तदान करने पर मोहम्मद इरशाद खान सम्मानित

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

पचपेड़वा में मानवता और सेवा भाव को समर्पित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन 02 दिसंबर 2025 को मन्नत मैरिज हॉल में किया गया। यह शिविर भांभर केयर सोसाइटी, वन उम्मह फाउंडेशन पचपेड़वा, परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद वेलफेयर सोसाइटी तथा नोबेलरे सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। तकनीकी सहयोग पैसिफिक चैरिटेबल ब्लड सेंटर ने प्रदान किया, जबकि समस्त नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर इसे सफल बनाया।

शिविर में सुबह से ही युवाओं और नागरिकों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली। लोगों ने रक्तदान के महत्व को समझते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया। आयोजन में चिकित्सा टीम ने सुरक्षित व वैज्ञानिक प्रक्रिया के तहत रक्त संग्रह किया और रक्तदाताओं को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी भी दी।

कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि रही कि ग्राम मदरहवा कलां, विकासखंड पचपेड़वा के निवासी मोहम्मद इरशाद खान को 11वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान करने पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। लगातार 11वीं बार रक्तदान कर इरशाद खान ने समाज में प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया। सम्मान समारोह के दौरान सभी संस्थाओं ने उनके जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि ऐसे युवाओं की वजह से ही समाज में मानवता और सेवा की भावना मजबूत होती है।

आयोजकों के अनुसार रक्तदान महादान है और एक यूनिट रक्त कई लोगों को जीवनदान दे सकता है। नगरवासियों ने इस सामूहिक प्रयास और सफल आयोजन के लिए सभी समाजसेवी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया तथा आगे भी ऐसे शिविर आयोजित करने की अपेक्षा व्यक्त की।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts