Ayodhya UP: रुदौली मे कार ट्राली की भीषण टक्कर कार का अगला हिस्सा चकनाचूर चालक सुरक्षित

रुदौली मे कार ट्राली की भीषण टक्कर कार का अगला हिस्सा चकनाचूर चालक सुरक्षित 

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

मव‌ई अयोध्या। रुदौली के पटरंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिया का पुरवा चौराहे के पास मंगलवार को एक कार और गन्ना लदी ट्राली के बीच जोरदार टक्कर हो गई इस हादसे मे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हालाकी कार चालक सुरक्षित बच गया प्रत्यक्षदशिरयो के अनुसार तेज रफ्तार से आ रही कार सामने चल रही गन्ना लदी ट्राली से टकरा गई टक्कर इतनी भीषण थी की कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

गलीमत रही कि कार चालक को कोई गंभीर चोट नही आई इस दुर्घटना मे कार को भारी नुकसान पहुंचा है राहगीरो ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे और छात्र ग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटाकर यातायात को सामान्य कराया

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts