धारा लक्ष्य समाचार पत्र
कैराना। नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा खूंखार बंदरों को पकडऩे हेतु 2 सदस्य टीम ने दूसरे राउंड का अभियान चलाते हुए पिछले दो दिनों में 25 खूंखार बंदरो को पकडा गया है।
नगर पालिका परिषद कैराना के सफाई विभाग में कार्यरत लिपिक मोहम्मद असलम ने जानकारी देते हुए बताया कि पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप के निर्देशन में खूंखार बंदरो को पकडने के लिए शफीक अहमद के नेतृत्व में 2 सदस्य टीम को बुलाया गया है। पिछले दो दिनों में टीम ने नगर के मौहल्ला आलखुर्द व मौहल्ला पीपलोतला क्षेत्र व जलकल परिसर नलकूप नंबर 1 पर बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। टीम ने बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरे में केले व चने डाले।
जिसके बाद 25 बंदरों को पकड़ लिया गया। बाद में पिंजरे से निकाल कर इन खूंखार बंदरों को बड़े पिंजरे में बंद किया गया। तत्पश्चात रात्रि के समय पकड़े के खूंखार बंदरो को कैराना नगर से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जंगलों में ले जाकर छोड़ा गया।
