धारा लक्ष्य समाचार पत्र
भेटुआ/अमेठी। धराई माफी स्थित महात्मा शिवकुमार पाठक कॉलेज में संस्थापक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कॉलेज में शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वाले संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट प्रमोद कुमार पाठक,विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे हमीद खान एवं डॉ. रमाकांत तिवारी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। संबोधित करते हुए प्रबंधक जयप्रकाश पाठक ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित नहीं है, बल्कि मनुष्य के व्यक्तित्व निर्माण की सबसे बड़ी प्रक्रिया है। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, समर्पण और सेवाभाव को अपनाने का आह्वान किया। वहीं डॉ. रमाकांत तिवारी ने संस्थान की प्रगति को सराहते हुए कहा कि महात्मा शिवकुमार कॉलेज ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
समारोह की अध्यक्षता कमलेश कुमार जयसवाल ने की।
प्राचार्य कैलासनाथ उपाध्याय ने कॉलेज की शैक्षिक एवं सामाजिक उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि कॉलेज लगातार परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम दे रहा है तथा विद्यार्थियों को रोजगारपरक गतिविधियों से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य विजय कुमार यादव, वरिष्ठ शिक्षक श्यामलाल गुप्ता, अभिषेक कुमार पांडेय, मृदुल तिवारी, अर्चना सिंह, आशीष कुमार तिवारी, लिपिक राकेश कुमार यादव सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से संस्था के इतिहास और उपलब्धियों का प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने संस्थान के संस्थापकों के आदर्शों को याद करते हुए युवाओं से समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समारोह के उपरांत विद्यार्थियों में मिष्ठान वितरण किया गया।
