जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली। लेखनशाला द्वारा आज आयोजित ” दौड़ प्रतियोगिता ” उत्साह, प्रतिस्पर्धा और ऊर्जा से भरपूर माहौल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लेकर खेल भावना और अनुशासन का अद्भुत प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के ” मुख्य अतिथि श्री अतुल सिंह (प्रदेश सचिव, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा ऊंचाहार) ” रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा ” युवा शक्ति किसी भी समाज और राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होती है।
इस प्रकार के आयोजन न केवल प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित करते हैं। लेखनशाला द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय और प्रेरणादायक है।”विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित ” श्री देशराज यादव (जिला पंचायत सदस्य, राही तृतीय), श्री सौरभ सिंह यादव (भावी जिला पंचायत सदस्य, राही तृतीय) तथा श्री विपिन सिंह पटेल (ग्राम प्रधान, इकौना) ” ने कार्यक्रम की भव्यता में वृद्धि की और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की।संस्था के संस्थापक ने अपने उद्बोधन में कहा कि “लेखनशाला केवल साहित्य की नहीं, बल्कि प्रतिभा, खेल, संस्कृति और व्यक्तित्व विकास की भी धारा है।
हमारा उद्देश्य है कि गांव और छोटे कस्बों के युवा भी अवसरों की मुख्यधारा में शामिल हों।” इस प्रतियोगिता में 1600 मीटर (बालक वर्ग) में अविनाश सिंह प्रथम, शनि द्वितीय और शुभम यादव तृतीय रहे। वहीं 400 मीटर (बालक वर्ग) में चंदन पटेल प्रथम, युवराज द्वितीय तथा रितिक तृतीय रहे।
400 मीटर (बालिका वर्ग) में पारुल प्रथम, खुशी द्वितीय और मांसी तृतीय स्थान पर रहीं।प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को “ट्रैक शूट, मेडल एवं प्रमाणपत्र “, जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को “लोअर, टी-शर्ट, मेडल एवं प्रमाणपत्र ” प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के चीफ कोऑर्डिनेटर प्रदीप प्यारे ने उत्साहपूर्ण शब्दों में कहा कि “संघर्षों के साए में इतिहास हमारा पलता है, जिस ओर जवानी चलती है उसी ओर जमाना चलता है।”
उन्होंने संस्था के आगामी कार्यक्रमों और उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला। इस सफल आयोजन में जगन्नाथ सिंह, अजय प्रताप सिंह, राज सिंह, बृजेश पटेल, दलबहादुर यादव, विकास यादव, सुनील, अमित, लकी सिंह, शुभम् , गुड्डू, निर्भय, सुरेन्द्र, अनुज ” आदि का विशेष सहयोग रहा।
अंत में कार्यक्रम अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन सदस्यों को धन्यवाद देते हुए सम्पन्न हुआ।
