लकड़ी ठेकेदारों के होशले बुलंद, सैकड़ो सागवान के पेड़ काट विभाग को लगा डाला लाखो का चुना Saharanpur NEWS

 

धारा लक्ष्य समाचार 

सहारनपुर।

परमिट की आड़ में काट डाले सागवान के सैकड़ो हरे पेड़ विभाग व पुलिस मौके पर।मिली जानकारी के अनुसार पता चला था 3 दिन से किसी लकड़ी ठेकेदार के दुवारा सागवान के बेश कीमती पेड़ो का कटान किया जा रहा है लेकिन जब इसकी जानकारी विभाग से की गई तो इसका परमिट होना विभाग के दुवारा बताया गया जिसकी कोई कॉपी ना हीं तो थाने उपलब्ध कराई गई थी और हैरत की बात है की जब इसका परमिट है तो ये काम रात को ही क्यों किया जा रहा था धीरे धीरे जब इसकी जानकारी की गई तो पता चला की 1 परमिट 8 पेड़ का था और 14 पेड़ परमिट पर सुरक्षित दिखाए गए थे लेकिन ठेकेदार के हौंशले इतने बुलंद थे रात के अँधेरे में सभी पेड़ काट डाले गए लेकिन इससे हटकर भी ठेकेदार के दुवारा 2 खेत ऐसे है जिसमे से करीब सैकड़ो बेस कीमती सागवान के पेड़ बिना परमिशन के काट डाले गए जब इसकी सुचना विभाग व पुलिस को दी गई तो एक खेत से जेसीबी के दुवार जड़े निकाली जा रही थी जिसका नंबर UP11CT 9916 है वही एक ट्रेली में पत्ते भरे जा रहे थे लेकिन पुलिस व विभाग को देखकर जेसीबी वाला जेसीबी लेकर फरार हो गया लेकिन पत्तों से भरा ट्रेला विभाग ने अपनी सपुर्द गी में ले लिया है वही एक पिकअप जिसका नंबर UP11CT 4742 जो पुलिस चौकी मुजफराबाद के कब्जे मे है वही जिस खेत का परमिट बताया जा रहा है वहाँ से कुछ माल ठेकेदार के दुवारा साफ कर दिया गया है व कुछ माल मौके पर पड़ा हुआ है वही सुचना करने पर 8 पेड़ का परमिट बताया गया था लेकिन मौके पर 23 जड़े अभी भी मौजूद है जब इसकी सुचना उच्चाधिकारियो को दी गई तो मौके पर रेंजर लवकुमार पहुँचे और कुछ खेत में जड़े मौके पर मिली तो वही कुछ खेत पर जड़ो को निकालकर जुताई करा दी गई है जिससे करीब सैकड़ो पेड़ कटे हुए प्रतीत हो रहे है वही रेंजर लवकुमार ने बताया बताया है जिस ठेकेदार ने भी यह कार्य किया है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी अवैध कटान किसी भी कीमत पर नही होने दिया जायेगा.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts