जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में बुधवार देर शाम खाना बनाते समय एक महिला गंभीर रूप से आग से झुलस गई। घटना उस समय हुई जब चूल्हे पर खाना पकाते वक्त अचानक लपटें भड़क उठीं और महिला का साड़ी आग की चपेट में आ गई।परिजनों ने तत्काल चीख-पुकार मचने पर महिला को आग से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टरों ने महिला की हालत को गंभीर देखते हुए तुरंत रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल पहुंचते ही महिला को बर्न वार्ड में भर्ती कर लिया गया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार महिला के शरीर का करीब 40-50 प्रतिशत हिस्सा झुलसा है और हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।परिजनों ने बताया कि महिला घरेलू कामकाज कर रही थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि यह पूरी तरह दुर्घटना का मामला प्रतीत हो रहा है।
