Balrampur Uttar Pradesh : भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने जनसुनवाई कर समस्याएं सुनीं

धारा लक्ष्य समाचार 

उतरौला भाजपा विधायक रामप्रताप वर्मा ने अपने आवास पर जनसुनवाई आयोजित कर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई के दौरान लोगों ने बिजली, पेयजल, सड़क मरम्मत, राशन वितरण और पेंशन सहित कई मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी शिकायतें विधायक के समक्ष रखीं।

भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने प्रत्येक समस्या को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनसुनवाई के दौरान कई लंबित मामलों को मौके पर ही अधिकारियों से बात कर निस्तारित किया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी और आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

दुर्गेश त्रिगुणायत, प्रमोद जायसवाल, महेश गुप्ता सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts