जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली।महराजगंज, पुरासी गांव स्थित बाबा प्राण दास की कुटी प्रांगण में पिछले 200 वर्षों से लगने वाला परंपरागत पांच दिवसीय मेला इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हो गया। यह ऐतिहासिक मेला 9 दिसंबर तक चलेगा।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गंगासागर पांडे ने बताया कि मेले में प्रतिदिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
मेले के प्रथम दिवस ही लगभग 500 दुकानें लग चुकी हैं, जिससे मेले का आकर्षण काफी बढ़ गया है।उन्होंने बताया कि श्री राधा गोपाल रामलीला कमेटी परासी के योग्य कलाकारों द्वारा पूरे पांच दिनों तक भव्य और दिव्य रामलीला मंचन किया जा रहा है, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है।
इस अवसर पर कमेटी के अनुज तिवारी, शिव मोहन तिवारी, बी.के. मिश्रा सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारी मेले की व्यवस्थाओं में सक्रिय रूप से लगे रहे।
