Raybareli UP: चार बच्चों की मां इंस्टाग्राम वाले प्रेमी संग हुई थी फरार -प्रेमिका अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने को हुई राजी

जिला सवाददाता रोहित मिश्रा रायबरेली

रायबरेली- जिले के डीह थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। घनश्याम पुत्र रामसजीवन, निवासी डीह, की शादी मनीषा (निवासी अयधी, थाना गौरीगंज, अमेठी) से 13 वर्ष पूर्व हुई थी। प्रेमी योगेन्द्र व मनीषा की मुलाक़ात इंस्टाग्राम पर प्यार के रूप में शुरू हुई थी।लेकिन यह सोशल मीडिया वाला प्यार अब परिवार पर भारी पड़ गया है।पहली बार फरार 20 नवंबर 2025 मनीषा अपने कथित प्रेमी योगेन्द्र, निवासी पूरे मोहनी, मजरे खेतौधन, थाना डीह, के साथ पहली बार भाग गई। इस पर पीड़ित घनश्याम ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

दूसरी बार फरार 4 दिसंबर 2025 को 

पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद महिला और प्रेमी को बरामद कर थाने लाया, लेकिन यहीं शुरू हुआ बड़ा ड्रामा! थाने में घंटों की जद्दोजहद, मनुहार और बहसबाजी के बाद मनीषा ने चौंकाने वाला फैसला किया चार बच्चों में से सिर्फ एक बच्चे को साथ रखा बाकी तीन बच्चों को पति घनश्याम को सौंपा और फिर प्रेमी योगेन्द्र के साथ चली गईपीड़ित घनश्याम के चार बच्चे थाने में मौजूद लोग भी महिला के इस फैसले से दंग रह गए।

परिवार के टूटने की इस दर्दनाक कहानी के पीछे इंस्टाग्राम की दोस्ती, फिर प्रेम, और अब घर-परिवार उजड़ने का मामला चर्चा में है। इस संबंध में डीह थाना प्रभारी जितेंद्र सरोज ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है लेकिन उपरोक्त महिला अपने प्रेमी के साथ रहने को हुई राजी और उपरोक्त महिला का पति तीन बच्चों के साथ अपने घर को चला गया

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts