Saharanpur Uttar Pradesh: मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार-cum-वर्कशॉप के द्वितीय दिवस का शुभारम्भ

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

सहारनपुर। माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग एवं आउटरीच सेल, महाराज सिंह कॉलेज, द्वारा डी.बी.टी, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार-cum-वर्कशॉप के द्वितीय दिवस का शुभारम्भ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. विमला वाई. द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने आधुनिक वनस्पति विज्ञान के बढ़ते महत्व, अनुसंधान की बदलती दिशाओं तथा युवाओं के लिए उपलब्ध नए अवसरों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।

इसके उपरांत डॉ. अनिल कुमार (प्राचार्य, एम.एस. कॉलेज, सहारनपुर) ने सतत विकास, जैव विविधता संरक्षण, औषधीय पौधों की संभावनाओं तथा ‘विकसित भारत’ के निर्माण में विज्ञान और कृषि की भूमिका पर प्रेरक व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में शैक्षणिक समन्वयक डॉ. विनोद कुमार, प्रो. रितु अग्रवाल, प्रो. संजय कुमार, डॉ. राजकुमार, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. दीक्षा सिंह, डॉ. ग़ज़ल शाहीन, ज़ेबा हमीद सहित अनेक सम्मानित विद्वान उपस्थित रहे। सत्रों का संयोजन एवं संचालन प्रतीभा चौहान द्वारा प्रभावी रूप से किया गया, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. हर्ष सिंह ने किया ।

साथ ही डॉ. संदीप कुमार, डॉ. पंकज कुमार तथा डॉ. आर्चस्वी त्यागी सहित कई संकाय सदस्य भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का प्रथम दिवस सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। आगामी दिनों में विशेषज्ञ व्याख्यान, उन्नत प्रशिक्षण सत्र एवं फील्ड-आधारित गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts