Barabanki Uttar Pradesh: चार पहिया वाहन और बाइक की आमने-सामने ज़ोरदार टक्कर बाइक के उड़े परखच्चे, किसान की हालत गंभीर

धारा लक्ष्य समाचार पत्र रिपोर्ट संदीप कुमार मौर्य

सिरौली गौसपुर बाराबंकी। थाना बदोसरांय क्षेत्र में शनिवार रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दरियाबाद की ओर से आ रहे एक चार पहिया वाहन और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए।

यह हादसा शनिवार रात करीब 9 बजे हुआ। दरियाबाद की तरफ से अपने गेंहू के खेत में दवा डालकर आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार युवक की बदोसरांय की ओर से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

राहगीरों ने घायल युवक को तत्काल उठाया और एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, चार पहिया वाहन का चालक और उसमें बैठे लोग वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए

घायल युवक की पहचान प्रदीप कुमार वर्मा 35 वर्षीय निवासी कैरातिन पुरवा मजरे हज़रतपुर थाना बदोसरांय के रूप में हुई है। बाइक चालक ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि, उसके पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

उसका उपचार संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में चल रहा है। सूचना मिलने पर बदोसरांय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts