धारा लक्ष्य समाचार पत्र
संग्रामपुर/अमेठी। रविवार को अमेठी–प्रतापगढ़ रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा होने से बच गया। सहजीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार अर्टिगा कार रेलवे ट्रैक पर फंस गई। घटना के तुरंत बाद अर्टिका कार सवार लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अर्टिका कार क्रॉसिंग से पहले बने स्पीड ब्रेकर पर उछली और सीधे रेलवे लाइन पर जा अटकी। हादसे की आशंका को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तत्काल रेलवे विभाग को सूचना दी।
कुछ ही देर में RPF और रेलवे तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और घंटों कड़ी मशक्कत करने के बाद अर्टिका कार को ट्रैक से हटाया जा सक।
इस दौरान करीब एक घंटे तक ट्रेन संचालन रोक दिया गया और पूरा रेल यातायात प्रभावित रहा। ट्रैक सुरक्षित होने के बाद ट्रेन संचालन दोबारा शुरू किया गया।
रेलवे पुलिस ने अर्टिगा कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल राहत की बात यह है कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
