Saharanpur Uttar Pradesh: अवैध खनन पर लगाम लगाते हुए थाना बेहट पुलिस व राजस्व टीम ने कार्यवाही करके 10 वाहनों को पकडा

 धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर

बेहट/सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में अवैध खनन तथा खनन से सम्बन्धित अवैध परिवहन में लिप्त वाहनों की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन एवं क्षेत्राधिकारी बेहट के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह भाटी के नेतृत्व में राजस्व टीम के साथ अवैध रूप से खनन में लिप्त वाहनो के लिये चैकिंग अभियान चलाते हुए थाना बेहट पुलिस द्वारा अवैध खनन परिवहन में लिप्त कुल 10 वाहनो को पकडा गया है।

अवैध रूप से खनन के वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये खनन विभाग व उच्चाधिकारीगण को रिपोर्ट प्रेषित की गई है विवरण निम्नवत है पकडे गये वाहनों का विवरण ट्रक संख्या HR 58D 8701 ट्रक संख्या HR 58E4930 ट्रक संख्या HR 58E3986ट्रक संख्या HR 73A7557 ट्रक संख्या UP11CT3132 ट्रक संख्या UP17AT4396 ट्रक संख्या- HR58E4995 ट्रक संख्या- HR58C0995 ट्रक संख्या- HR58E1954 ट्रक संख्या- HR58E5607

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts