Balrampur Uttar Pradesh: उतरौला में सपा प्रभारी एजाज मलिक ने एसआईआर पर मतदाताओ किया जागरूक

धारा लक्ष्य समाचार  विनय कुमार 

बलरामपुर ब्यूरो चीफ

उतरौला विधानसभा में एसआईआर की प्रक्रिया तेजी के साथ चल रही है।जिसमें उत्तर प्रदेश में भी एसआईआर के फॉर्म भरने की प्रक्रिया तेजी से लगातार चल रही है जिसमें हर पार्टी अपने-अपने स्तर पर एसआईआर फॉर्म मतदाताओं के भरवाने के लिए अपने-अपने तरीके से लगे हुए हैं।

उतरौला समाजवादी पार्टी विधानसभा प्रभारी पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी एजाज मलिक ने उतरौला नगर व विधानसभा क्षेत्र का रुख करते हुए मतदाताओं के एसआईआर जागरूकता अभियान में पूरी तरीके से एजाज मलिक व प्रदेश सचिव अंसार अहमद खां जुट गये है। और समाजवादी पार्टी की टीम के साथ लगातार क्षेत्र में लगे हुए हैं। एसआईआर फॉर्म भरवाने के लिए अपने विधानसभा में लोगों के बीच पहुंचे।

सपा प्रदेश सचिव अंसार अहमद खां व पूर्व सपा चैयरमेन प्रत्याशी एजाज मलिक उतरौला में कई जगहों पर एसआईआर कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा लोगों को फॉर्म भरने की अपील की। पिछले कई दिनों से एजाज मलिक व अंसार अहमद खां और उनकी टीम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से एसआईआर फॉर्म भरा रहे हैं। तथा लोगों से फॉर्म भरने की अपील कर रहे हैं।

इस मौके पर सपा युवजन सदस्य राकेश यादव, सपा नगर अध्यक्ष शकील इदरीशी,सपा विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव,नेहाल ख़ान,छब्बू शाह, मोहम्मद फारुख ख़ान,नागर दादा, राजू प्रधान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts