आम के पेड़ों पर वौर आने से किसानों के चेहरों पर आई मुस्कान

लखनऊ। फलों के राजा आम का नाम आते ही मंह में पानी आना लाजिमी है। ऐसे में आम के पेड़ों पर वौर आने से किसानों के चेहरों पर मुस्कान दिखनी शुरू हो गई। वही आम की फसल को रोग से बचाने के लिए किसानों दवा के छिड़कांव को भी तैयार है। जिससे इस सत्र आम की फसल अच्छी पैदा और लोग आम की फसल का लत्फ उठा सके । ऐसे में आम के पेड़ों पर आये वौर को देख वागवान खुशी से झूम रहे है यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय होने के कारण साल भर की जीविका व अन्य कार्यक्रम शादी वारात व इसी पर आधारित है।

ज्ञात हो कि नए साल की शुरुआत से ही मलिहावाद क्षेत्र में वौर निकलने पर रौनक का दौर शुरू हो जाता है क्योंकि विश्व भर के लोग मलिहावादी दशहरी आम का स्वाद लेने के लिए आतुर हो जाते है । जवकि आम की फसल पूरी तरह प्राकृतिक मौसम पर ही आधारित होती है और इस सीजन अभी तक के मौसम के मिजाज को देखते हुए आम की अच्छी फसल होने का संभावना है ।

यह भी पढ़ें:यूपी में टेक्सटाइल पार्क के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी योगी सरकार

मलिहावाद फलपट्टी क्षेत्र के आम वागों में समय से पहले नवंबर माह 10 से 15 फीसदी वागों में निकले बौर में आए कालेपन ने कुछ समय के लिए वागवानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी थी। लेकिन अधिक ठंड ने होने के कारण कालेपन व दुष्प्रभाव नहीं देखने को नहीं मिला और वौर खिलने की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। साथ ही दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह और जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में जो वौर वागों में निकला है उसकी तुलना में नवंबर माह का वौर भी फूल रहा है।

आम की वागवानी पूर्ण रूप से मौसम पर ही निर्भर होती है इस सीजन में सर्दियों के समय अधिक कोहरा और पाला न पड़ने के कारण समय से पहले निकले वौर के लिए संजीवनी का काम कर गया जबकि अधिक कोहरा पड़ने के कारण शुरुआती दौर में निकला वौर खराव हो जाता है। साथ ही कई वर्षो वाद ऐसा दिख रहा है कि समय से पहले निकला वौर 60 फ़ीसदी तक सुरक्षित है।

क्षेत्रीय वागवान अनिल  कमार सिंह ने वताया इस सीजन में सर्दियों के समय मौसम लगभग एक समान ही रहा जिस कारण वागों में निकला ज्यादातर एडवांस वौर भी कामयाव दिख रहा है आने वाले दिन आम की फसल के लिए काफी महत्वपूर्ण सावित हो सकते है | अगर अच्छी धूप खिली रही तो वागवानों की वल्ले वल्ले और अगर मौसम खराव रहा तो वागवानों को नुकसान हो सकता है।

राजकीय संतति उद्यान प्रभारी कृष्ण मोहन चौधरी ने वताया आम की फसल के लिए अभी तक का मौसम फसल के अनुकूल ही रहा है वागों में निकले एडवांस वौर पर कालापन दिख रहा है लेकिन उससे कोई वहुत नुकसान नही है हालांकि कुछ काला वौर खराव हो गया है अगर अच्छी धूप खिली रही तो अन्य रोगों का कोई असर आम के वौर पर नही पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:बसपा सुप्रीमों बोली:जीते जी मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं,भतीजे को फिर किया बसपा की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts