दिल्ली : यमुना में जल्द कर सकेंगे क्रूज की सवारी

नई दिल्ली। अव दिल्ली के लोग यमुना में क्रूज का आनंद भी उठा सकेंगे। दिल्ली की सफाई और पर्यटन को बढ़ावा देने केलिए सरकार इस योजना को साकार करने में जुटी है। अगर योजना परवान चढ़ी तो वजीरावाद वैराज से लेकर जगतपुर गांव तक क्रूज सेवा शुरू हो जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार यमुना में तकरीवन 7-8 किलोमीटर तक क्रूज चलाए जाने की योजना है।

दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (डीटीटीडीसी) ने इसे लेकर एक टेंडर निकाला है। दिल्ली जल बोर्ड और सिंचाई एवं वाढ़ नियंत्रण विभाग ने इसे लेकर एनओसी दे दी है। क्रूज के संचालन से पहले मौसम और जल स्तर की स्थिति का आंकलन किया जाएगा।

क्रूज पूरी तरह से वातानुकूलित समेत इलेक्ट्रिक या सोलन हाइब्रिड मोड में चलेंगे। ऑपरेटर शुरू में दो इलेक्ट्रिक – सोलर हाइब्रिड क्रूज पहले शुरू करेगा । क्रूज में 20-30 यात्रियों के वैठने की क्षमता होगी। यह 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगा। क्रूज में वायो टॉयलेट, अनाउंसमेंट सिस्टम और सुरक्षा जैकेट की सुविधा होगी। हालांकि, दिल्ली में 365 दिन में से 270 दिन तक क्रूज या फेरी चलाने की अनुमति है।

योजना के तहत तकरीवन आठ किलोमीटर हिस्से को विकसित किया जाएगा। इसमें पर्यटकों के लिए क्रूज सेवा की व्यवस्था होगी। डीटीटीडीसी क्रूज सेवा के लिए ऑपरेटर भी नियुक्त करेगा । ये सभी पर्यटकों और चालक दल की सुरक्षा के लिए कार्य करेंगे। प्रस्ताव के अनुसार इनलैंड वाटरवेज ऑथरिटी ऑफ इंडिया, डीडीए, दिल्ली जल वोर्ड, डीटीटीडीसी एवं सिंचाई एवं वाढ़ नियंत्रण विभाग के संयुक्त प्रयास से क्रूज सेवा शुरू होगी।

यह भी पढ़ें:बसपा सुप्रीमों बोली:जीते जी मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं,भतीजे को फिर किया बसपा की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts