यूक्रेन क्षेत्रीय अखंडता पर नहीं करेगा कोई  समझौता

नई दिल्ली। यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिविहा ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन रूस के साथ अपने विवाद का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है लेकिन वह अपनी क्षेत्रीय अखंडता से समझौता नहीं करेगा। यहां ‘रायसीना डायलॉग’ के एक संवाद सत्र के दौरान सिविहा ने यह भी कहा कि प्रस्तावित युद्धविराम पर स्पष्ट स्थिति अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के वीच फोन पर वातचीत के बाद सामने आने की संभावना है।

दोनों नेताओं के वीच मंगलवार देर शाम वातचीत होने वाली है। सिविहा  ने कहा कि  दीर्घकालीन और टिकाऊ शांति हासिल करना वैश्विक हित में होगा।  उन्होंने कहा कि यूक्रेन शांति पहल का विरोधी नहीं है क्योंकि उसने रूस के साथ 30 दिन के युद्ध विराम के अमेरिका के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

साथ ही, सिविहा ने यह भी कहा कि यूक्रेन अपनी क्षेत्रीय अखंडता और सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा, ‘हम रूस द्वारा कब्जाए गए क्षेत्र के किसी भी हिस्से को कभी मान्यता नहीं देंगे।’ उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर हमला करके रूस ने कोई रणनीतिक लक्ष्य हासिल नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:नौ महीने बाद अंतरिक्ष से लौटीं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts