Videsh news:भारत के सहयोग से श्रीलंका में बने ‘मॉडल विलेज’ का उद्घाटन

धारा लक्ष्य समाचार पत्र रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी

कोलंबो। श्रीलंका के मन्नार में भारत के सहयोग से बने मॉडल गांव का सोमवार को उद्घाटन किया गया। श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने मॉडल विलेज का उद्धाटन किया, जिसके बाद 24 जरूरतमंद परिवारों को उनके सपनों का घर मिल गया।

कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर उद्घाटन समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा उच्चायुक्त संतोष झा और शहरी विकास, निर्माण और आवास उप मंत्री माननीय टी.बी. सारथ ने संयुक्त रूप से मन्नार में जिम ब्राउन मॉडल विलेज का उद्घाटन किया और लाभार्थी परिवारों को सौंप दिया। माननीय सांसद जगदीश्वरन भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

उच्चायोग ने एक अन्य पोस्ट में लिखा भारत सरकार के अनुदान सहायता घटक के साथ कार्यान्वित किए जा रहे मॉडल विलेज हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत श्रीलंका के 25 जिलों में से प्रत्येक में कम आय वाले परिवारों के लिए 24 घरों के मॉडल गांवों का निर्माण किया जा रहा है।

उच्चायोग ने बताया कि उद्घाटन समारोह से इतर भारतीय उच्चायुक्त ने मन्नार के बिशप ज्ञानप्रगासम एंथोनीपिल्लई से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत की विकास सहायता परियोजनाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रस्तावित और चल रही भारत-श्रीलंका पहलों पर चर्चा की, जिससे क्षेत्र के लोगों को महत्वपूर्ण लाभ होगा।

बता दें कि जरूरतमंद लोगों के बेहतर आवास के लिए भारत और श्रीलंका ने अक्टूबर 2018 में एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे। मॉडल गांवों के आवास कार्यक्रम के तहत श्रीलंका सरकार के साथ भारत का सहयोग 100 मॉडल गांवों में 2400 घर तैयार करने का है। इसके लिए भारत ने 120 करोड़ रुपये के अनुदान से 2400 मकान बनाने के लिए श्रीलंका के आवास एवं निर्माण तथा संस्कृति मंत्रालय के साथ भागीदारी की थी।

जुलाई 2019 में भारत के सहयोग से श्रीलंका के गम्पाहा में बने पहले मॉडल गांव का उद्घाटन किया गया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts