आईआईटी में घटा प्लेसमेंट, एवरेज पैकेज में भी कमी

नई दिल्ली। देश के 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईटीएस ) में 2024-25 प्लेसमेंट सीजन चल रहा है। इसके फाइनल नतीजे जून के बाद आएंगे। बीटेक कोर्सेस के छात्रों को इस बार बेहतर नतीजों की उम्मीद है, लेकिन साल 2020-21 से 2023-24 तक के कुछ और ही कहते हैं। 2022-23 को तुलना में 2023-24 में 20आईआईटी में प्लेसमेंट स्ट्राइक रेट 4% से 20% तक गिरा है। इंजीनियरिंग एजुकेशन में देश-विदेश की रैंकिंग में भारत का नाम रोशन करने वाले आईआईटी दिल्ली, मद्रास, बांबे, रूड़की, गुवाहाटी समेत कई बड़े नाम इस लिफ्ट में है। वहीं 2021-22 को तुलना में 2023-14 में 22 आईआईटी में प्लेसमेंट प्रतिशत कम रहा। संसदीय पैनल ने भी इस पर चिंता जतायी है।

शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आईआईएम् जैसे कुछ संस्थानों को छोड़कर साल 2021-22 और 2023-24 के बीच आईआईटी और आईआईआईटी में प्लेसमेंट में असामान्य गिरावट आई है। एनआईटी में भी इसी तरह का ट्रेंड दिखाई दे रहा है। पिछले दो सीजन में छात्रों को मिले एवरेज फाइनेंशियल पैकेज में गिरावट आयी है। प्लेसमेंट मुख्य तौर पर मार्केट देह पर निर्भर करता है, लेकिन विभाग को रोजगार क्षमता बढ़ाने के तरीके खोजने घर और उसके अनुसार उपाय करने चाहिए।।

क्यों आ रही प्लेसमेंट में गिरावट ?

प्लेसमेंट मुख्य तौर पर मार्केट की स्थिति पर निर्भर करता है। जब मार्केट डाउन हो तो कपनियों के पास नई भर्तियों का स्कोप कम होता है। साथ ही आईआईटी ने अपना मिनिमम स्टैंडर्ड भी तय कर रखा है कि वहां पर आने वाली कंपनियां छात्रों को मिनिमम कितना पैकेज देंगी। ऐसे में उस स्टैंडर्ड को पूरा नहीं करने वाली कंपनियां मार्केट डाउन होने पर नहीं आ पाती हैं। बीटेक के बाद बड़ी संख्या में छात्र एमबीए भी करते है, ताकि उनको अच्छे अवसर मिल सकें। साथ ही मंदी भी एक कारण है।

यह भी पढ़ें:सात दशक का इंतजार खत्म, अब कटरा से श्रीनगर की वादियों का लुत्फ़ वंदेभारत से महज 3 घंटे में

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts