स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जनपद के विकास क्षेत्र त्रिवेदीगंज की ग्राम पंचायत लखौरा स्थित एसएन मेमोरियल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ईंट भट्टा व्यवसायी एवं समाजसेवी राजबहादुर यादव गुड्डू भईया ने शिरकत की। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रबंधक समाजसेवी राजबहादुर यादव गुड्डू भईया ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। खासकर मोबाइल के बेजा प्रयोग पर विद्यार्थियों के द्वारा किया गया नाट्यमंचन लोगों का दिल जीत गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ की गई। सभी ने विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की जमकर प्रशंसा की। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष-प्रबंधक अमित यादव ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी वार्षिकोत्सव में छात्रों के अभिभावकों की उपस्थिति उत्साहजनक रही।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान वासुदेव विक्रम, विद्यालय प्रशासक विवेक यादव, संरक्षक सुमित यादव, राजबहादुर यादव, पवन सिंह, निलेश प्रधान, गोतौना के ललित विश्वकर्मा, मकनपुर के हरी करण यादव समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर सरोज यादव, राजू यादव, सुरेश यादव, रोहित सिंह, वैभव सिंह देव, राहुल सिंह, राम सजीवन, बैजनाथ जायसवाल, पुष्पेंद्र सिंह यादव, जेलर आनंद चौरसिया, अरमान पाल, सुनील यादव, प्रदीप कुमार, बाबू यादव, विनीत कुमार वर्मा और पत्रकार महेश सिंह व कृष्ण कुमार सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts