दशरथ समाधि मंदिर में पुजारी की अभद्रता को लेकर सूर्यवंश समाज ने की शिकायत

अयोध्या। जनपद अयोध्या के पूरा बाजार स्थित प्रभु राम के पिता राजा दशरथ की समाधि मंदिर में पुजारी संदीप दास द्वारा दर्शनार्थियों के साथ गाली-गलौज और अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है। सूर्यवंश समाज के अध्यक्ष गुरु प्रसाद सिंह ने इस संबंध में थाना महराजगंज में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत पत्र में कहा गया है कि पुजारी संदीप दास दर्शनार्थियों से चढ़ावा चढ़ाने के दौरान आए दिन अभद्र व्यवहार करता है। महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार की शिकायतें मिली हैं, जिससे श्रद्धालुओं में आक्रोश है। गुरु प्रसाद सिंह ने बताया कि उक्त पुजारी मंदिर को अपनी निजी विरासत समझकर मनमानी कर रहा है, जबकि यह मंदिर पूरे सूर्यवंश समाज की धरोहर है।

सूर्यवंश समाज के लोगों का कहना है कि उनके पूर्वजों ने पूजा-अर्चना के लिए पुजारियों को नियुक्त किया था, लेकिन वर्तमान में पुजारी मंदिर पर एकाधिकार जताकर श्रद्धालुओं के साथ गलत व्यवहार कर रहा है। समाज ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर पुजारी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए।

श्रद्धालुओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पुजारी के आचरण पर लगाम नहीं लगाई गई तो वे मंदिर परिसर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच का आश्वासन दिया है।

ह भी पढ़ें:लखनऊ के गोमती रिवरफ्रंट पर 6 तथा जनेश्वर मिश्र पार्क में 10 गोल्फ कार्ट्स का होगा संचालन

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts