बहराईच पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने किया बड़ा फेरबदल
पूरी स्वाट टीम को किया लाइन हाजि बेहतर पोलिसिंग और क्राइम कंट्रोल हेतु गठित होगी नई स्वाट टीम
धारा लक्ष्य समाचार

जनपद बहराइच से अवांकित श्रीवास्तव की रिपोर्ट
बहराइच एसपी आरएन सिंह द्वारा 5 उप निरीक्षक समेत 15 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर ,,स्वाट टीम के उपनिरीक्षक दिवाकर तिवारी ,,स्वाट टीम के उपनिरीक्षक दीपक सिंह ,रायपुर राजा चौकी इंचार्ज अमित प्रकाश ,कैसरगंज के गंडारा चौकी इंचार्ज धर्म प्रकाश और जरवल थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिरुद्ध यादव के साथ 10 सिपाहियों को भी एसपी आर एन सिंह ने
बहराइच पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने किया बड़ा फेरबदल
लाइन हाजिर किया ,,भ्रस्टाचार और लापरवाही की लंबे समय से मिल रही थी इन पुलिस कर्मियों की शिकायतें,,,एसपी की बड़ी कार्यवाही के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप,,,
