ये कूड़े के ढेर में तब्दील हुआ रिसिया का प्राचीन तालाब

 

उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
 धारा लक्ष्य समाचार

बहराइच से अवांकित श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

“बहराइच के रिसिया कस्बे में देवीपुरा मोहल्ले का एक प्राचीन तालाब आज कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया है। इस तालाब के किनारे एक माता का मंदिर और प्राथमिक विद्यालय स्थित है।””स्थानीय निवासियों का कहना है कि पास की मछली मंडी से निकलने वाला सारा कचरा इसी तालाब में डाला जा रहा है। इंदिरा नगर के निवासी अंकुज ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार विरोध किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।””मनीष कुमार ने कहा कि मंदिर उनकी आस्था का केंद्र है। उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय को कई बार इस समस्या से अवगत कराया, पर कोई समाधान नहीं निकला। विकास कुमार और रूपेश शुक्ला ने बताया कि दुकानदारों द्वारा कूड़ा फेंकने से तालाब में गंदगी जमा हो रही है। इससे संक्रामक रोगों का खतरा भी बढ़ रहा है।””मंदिर परिसर की नियमित सफाई भी नहीं हो रही है। इस संबंध में नगर पंचायत के लिपिक नवीन कुमार का कहना है कि बरसात से पहले तालाब की सफाई करा दी जाएगी।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts