मुसलमानों को भी इन डकैतों के बारे में जानकारी हो जाए और वक्फ की जमीनें खाली करवाई जाएं
बारांबकी से अब्दुल मुईद की खास रिपोर्ट

धारा लक्ष्य समाचार
बाराबंकी :ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है। महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने बिल का विरोध करने वालों को वक्फ संपत्तियों का डकैत बताते हुए कहा कि वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले ही इस बिल का विरोध कर रहे हैं। इनमें अरसद मदनी, महमूद मदनी और ओवैसी समेत पर्सनल लॉ बोर्ड के लोग शामिल हैं। क्योंकि बिल लागू हो गया हैं अब सरकार कब्जा करने वाले मदनी ओवैसी सहित जो भी लोग सम्पत्ति पर कब्जा किए हुए हैं उनका सार्वजनिक करे ताकि भोले भाले गरीब मुसलमानों को भी इन डकैतों के बारे में जानकारी हो जाए वक्फ की जमीनें खाली करवाई जाएं और कब्जा करने वालों पर कार्रवाई हो राईन ने स्पष्ट किया कि इस बिल से पसमांदा और आम मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं हैं उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद मोहम्मद अदीब बिल का समर्थन करने वाले पसमांदा मुसलमानों का हुक्का-पानी बंद करने की धमकी तक दे चुके हैं।इस तरह की धमकी देने वाले लोगो के खिलाफ कार्रवाई हो वसीम राईन ने सांसद अदीब और पर्सनल लॉ बोर्ड की तुलना बहादुर शाह जफर से की। उन्होंने कहा कि जिस तरह बहादुर शाह ने 1857 को आखिरी लड़ाई बताकर अच्छे खून वालों का साथ मांगा था, उसी तरह सांसद अदीब जैसे लोग भी इसे आखिरी लड़ाई बता रहे हैं। वसीम राईन ने कहाँ की पसमांदा मुसलमानों का उत्पीड़न और इस्तेमाल करने की मानसिकता दर्शाता है।कांग्रेस ने भी वक़्फ़ बिल में संशोधन किया था अपनी सरकार में या आर्टिकल ३४१ पर धार्मिक पाबंदी लगाई थी कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया था मदनी एंड कंपनी ने पसमाँदा मुसलमान देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी फैसले का स्वागत करते हैं ।
