किसानों के पैदल मार्च में श्री राम सेवा समिति करेगी सहयोग

 

 

धारा लक्ष्य समाचार ◊

 बाराबंकी। गत दिनांक 1 अप्रैल 2025 से ग्राम पंचायत दिलोना तहसील रामसनेहीघाट जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश में ग्रामीणों के द्वारा सुरक्षित भूमि चक मार्ग एवं नवीन परती गाटा संख्या 352व 353 को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र के बैनर तले अभी तक जारी है। जिसमें भ्रष्ट तहसील प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं कराया गया। जिसे लेकर प्रदेश प्रभारी मायाराम यादव के द्वारा कल दिनांक 9 अप्रैल 2025 को समस्याओं के समाधान हेतु पैदल मार्च माननीय मुख्यमंत्री से निस्तारण करवाने हेतु पूर्व में ज्ञापन दिया जा चुका है जिसे लेकर श्री राम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएनएस त्यागी ने घोषणा किया है अगर हमारा किसान दुखी रहेगा तो देश खुशहाल नहीं हो सकता है। ऐसी स्थिति में समस्या का समाधान कराने हेतु भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र के द्वारा पैदल मार्च की घोषणा में मेरा पूरा सहयोग रहेगा और श्री राम सेवा समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित होंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts