सहारनपुर: शादी की खुशियाँ मातम मे बदली,28 वर्षीय युवक की ट्रक की टक्कर से दर्दनाक मौत

 

दर्दनाक घटना से परिवार सहित गांव मे मचा कोहराम

 

धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर से धीर सिंह की रिपोर्ट

बेहट।

शादी की खुशियाँ उस समय मातम मे बदल गयी ज़ब कोतवाली मिर्ज़ापुर के कासमपुर हाइवे पर सोमवार की देर रात बाइक सवार 28 वर्षीय युवक की ट्रक की टक्कर से मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी है।

युवक अपनी बहन की शादी की तैयारीयों का काम निपटाकर वापस लौट था तभी रास्ते मे एक सड़क हादसे मे युवक की मौत हो गयी है सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कस्बा मिर्ज़ापुर निवासी 28 वर्षीय युवक बादशाहीबाग से वापस मिर्ज़ापुर लौट रहा था। कासमपुर हाइवे किनारे पर अनियंत्रित ट्रक ने युवक की बाइक मे टक्कर मार दी ट्रक की टक्कर से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी मृतक युवक की पहचान गुलनवाज पुत्र यामीन आयु (28 वर्ष) निवासी मिर्ज़ापुर के तौर पर हुई है l

बताया जा रहा है कि दस अप्रैल को युवक की बहन गुलशन की बारात आनी है और बहन की शादी का काम निपटाकर युवक वापस लौट रहा था लेकिन युवक को क्या पता था ।

कि खुशियाँ मातम मे बदल जायेगी दर्दनाक घटना से परिवार सहित गांव मे कोहराम मच गया है और शादी की खुशियाँ मातम मे बदल गयी। मृतक युवक गुलनवाज पर पुरे घर की जिम्मेदारी थी कमाने वाले घर मे मात्र मृतक युवक ही था।

जिसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं वही मृतक युवक के पिता बीमारी के चलते पिछले एक साल से चारपाई पर बीमारी काट रहे हैं

पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts