धारा लक्ष्य समाचार
राजकुमार सैनी/छुटमलपुर।
थाना फतेहपुर के चमारीखेड़ा चेकपोस्ट से मात्र दस कदम की दूरी पर हाल ही में आवंटित हुवे शराब के ठेके पर दिन निकलते ही ए टी एम की तरह बिकती शराब विभाग बेखबर।

मामला जानकारी में आया हैं चमारीखेड़ा चेकपोस्ट से दस कदम की दूरी पर बने शराब के ठेके पर ठेकेदार के सेलमेन के द्वारा शासन प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए शराब की बिक्री ठेका खुलने से पहले सटर के नीचे से ब्लेक में 70 रुपए वाला पव्वा 100 रुपए में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है
अब इसे विभाग का संरक्षण कहे या सेलमेन की मनमानी मामल भले ही कुछ भी हो लेकिन सेलमेन के इतने हौसले बुलंद हैंकि जिसे ना तो पुलिस का डर है और नहीं आबकारी विभाग का जिस कारण सेलमेन 70 वाला पव्वा 100 रुपए में बेच रहा हैं अब देखना हे विभाग इस मामले में क्या करता है
